
Nikita Dutta
Nikita Dutta: निकिता दत्ता भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री ने ‘गोल्ड’, ‘कबीर सिंह’, ‘द बिग बुल’ और ‘डायबुक’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की करने के बाद, लीडिंग लेडी ‘घरत गणपती’ (Upcoming Marathi Movie Gharat Ganpati) के साथ मराठी इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
घरत गणपती (Nikita Dutta) का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। पूरे ट्रेलर में निकिता पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक खूबसूरत और आकर्षक दिखीं और उन्होंने अपने मराठी डेब्यू में आत्मविश्वास से भरपूर उपस्थिति के साथ ध्यान आकर्षित किया। अपनी उपस्थिति से लेकर अपनी मौजूदगी तक, वह इस संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन के लिए एकदम उपयुक्त लगती हैं और उन्होंने फिल्म में नई जान भी फूंकी है।
अभिनेत्री फिल्म में कृति आहूजा नामक एक उत्तर भारतीय लड़की का किरदार निभाएंगी और कुछ दृश्यों में वह महाराष्ट्रीयन लुक में भी नजर आएंगी, जिसमें वह संस्कृति और लुक को बखूबी से पेश करेंगी। इसके अलावा फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री से एक और बेहतरीन अभिनय की उम्मीद है, जो भावनाओं और कॉमेडी के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाएगी। फिल्म 26 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
अभिनेत्री ने लिखा-“साक्षीदार व सर्वांगसुंदर लंबोदर कठेचे! घरत गणपतिचा ट्रेलर अला गणपति बाप्पा मोरया’
घरत गणपति सिनेमाघरों में 26 जुलाई, 2024।”
इस बीच, काम के मोर्चे पर, निकिता दत्ता नेटफ्लिक्स के वेब शो ‘ज्वेल थीफ़: द रेड सन चैप्टर’ में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ नज़र आएंगी। सिद्धार्थ आनंद के मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस द्वारा वित्तपोषित यह बड़े पैमाने का शो जल्द ही रिलीज होगा।
Published on:
13 Jul 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
