बॉलीवुड

Nil Battey Sannata का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ और आमिर ने देखी फिल्म

22 अप्रेल को रिलीज होने वाली स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म निल बटे सन्नाटा को मिली तारीफ...

less than 1 minute read
Mar 22, 2016
nil battey sannata
मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म निल बटे सन्नाटा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। बता दें कि इस फिल्म में स्वरा एक 15 साल की बच्ची की मां के रोल में नजर आएंगी। एक ओर जहां दर्शक ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं मेगा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार आमिर खान ने निल बटे सन्नाटा की तारीफ की है। उन्होनें इसे एक प्रेरक और बढिय़ा फिल्म बताया है। इसका निर्देशन दंगल के निर्देशक नीतीश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है।


आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने निल बटे सन्नाटा फिल्म देखी। काफी प्रेरक और बढिय़ा फिल्म है। बेहतरीन अभिनय। देखने लायक फिल्म। अमिताभ ने भी ट्विटर पर फिल्म के बारे में अपने विचार रखे और कहा, नीतिश की पत्नी अश्विनी द्वारा निर्देशित फिल्म निल बटे सन्नाटा देखी। इसमें रोहन-विनायक का संगीत है। नीतीश ने भूतनाथ 2 का निर्देशन किया है। आनंद एल. राय निर्मित इस फिल्म में स्वरा के अलावा रत्ना पाठक और पंकज त्रिपाठी भी हैं। यह 22 अप्रैल को रिलीज होगी।

Published on:
22 Mar 2016 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर