10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

india music summit 2018: दो जुड़वा बहनों के साथ आलिया स्टेज पर बिखेरेंगी सुर और ताल का जादू

आलिया मुंबई के फेमस म्यूजिक ट्रेनिंग प्रोग्राम NCPA में हिस्सा लेने वाली पहली स्टूडेंट थीं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 15, 2018

india music summit 2018

india music summit 2018

जयपुर के म्यूजिक के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस साल अक्टूबर के महीने में india music summit 2018 इवेंट ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इस इवेंट में देश के कोने-कोने से आए बेहतरीन सिंगर्स अपने सुरों और ताल का जादू बिखेरेंगे। इस बार भी इवेंट में हमेशा की तरह ही देश के टॉप सिंगर्स आएंगे। आइए जानते हैं india music summit 2018 इवेंट से जुड़ी खास अपडेट्स...

NCPA में हिस्सा लेने वाली पहली स्टूडेंट:
आलिया मुंबई के फेमस म्यूजिक ट्रेनिंग प्रोग्राम NCPA में हिस्सा लेने वाली पहली स्टूडेंट थीं। वहीं निशा और नैमा नाम की जुड़वा बहनें भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। जिन्होंने Yulia Gallyamova के मार्गदर्शन में एक बैंड का गठन किया। इन दोनों बहनों को SOI के म्यूजिक डायरेक्टर मारत बिसांगलीव द्वारा संगीत में सम्पूर्ण प्रशिक्षण मिला। इस साल MTV India Music Summit में ये तीनों वायलिन, सेलो और पियानोपर बजाएंगी और स्टेज पर परर्फाम करेंगी।

स्टेज पर होंगे ये दिग्गज कलाकार:
हमेशा की तरह ही इस बार भी इवेंट में देश के टॅाप सिंगर्स आएंगे। यह कार्यक्रम 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। कुछ दिनों में इवेंट की सारी लिस्ट सामने आ जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार MTV India Music Summit में शंकर महादेवन, श्रुति सडोलिकर, उशा उथ्थुप, सुरेश वाडेकर, कैलाश खेर, वैंकटेश कुमार, काव्या त्रेहन, जसबीर जस्सी, जैफ भास्कर, सुजात खान, रामाकृष्णा सिंगर्स, मीजो कार्डिनाल, कोमोरेबी जैसे नामी सिंगर्स परफॅार्म करते नजर आएंगे।

यहां होगा कार्यक्रम:
india music summit 2018 कार्यक्रम जयपुर के फेरामाउंट होटल में आयोजित होगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी यह इवेंट आॅर्गेनाइज किया गया था जिसकी शुरुआत गीतकार प्रसून जोशी और शंकर माहदेवन ने की थी। उस दौरान प्रसून जोशी ने इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा था कि,' हम सब यहां क्यों हैं क्योंकि हम मानते हैं कि हम सभी को संगीत सुनने की जरूरत है। हमारे जीवन में कुछ गड़बड़ियां हैं जिन्हें हमें दबाना नहीं चाहते हैं। ' उन्होंने कहा,' लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि संगीत के हर रूप ने अपनी पहचान को फिल्म संगीत में शामिल कर लिया है। कहीं न कहीं हम अपना लोक संगीत खो चुके हैं। हमारे पूर्वजों के प्रयासों से हमें शास्त्रीय संगीत मिला था। यह कार्यक्रम लोगों के बीच हमारे अपने संगीत को पेश करने का एक प्रयास है।'