Video: नोरा फतेही का डांस देख चिढ़ गए ये 3 स्टार, स्टेज से लगे हटाने
नोरा फतेही अपनी अपकमिंग मूवी ‘माडगांव एक्स्प्रेस’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगाई हैं। ‘माडगांव एक्स्प्रेस’ में नोरा फतेही के साथ दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी, और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में है। अब मूवी का एक BTS वीडियो सामने आया है। जिसमें नोरा अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। नोरा का डांस देखकर स्टार उन्हें वहां से हटाने लगते हैं।