6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर Nora Fatehi का गाना ‘स्नेक’ हुआ हिट, उधर एक्ट्रेस की मौत की आई खबर, जानें क्या है सच्चाई

Nora Fatehi Death Video Fact Check: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल है। इसमें बताया जा रहा है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान उनकी मौत हो गई है। क्या है इस वायरल खबर का सच चलिए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
Nora Fatehi Death Fact Check on viral video after Actress latest song Snake Jason Derulo

Nora Fatehi Death Fact Check

Nora Fatehi Death Video Fact Check: फेमस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल है। इसमें बताया जा रहा है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान उनकी मौत हो गई है। क्या है इस वायरल खबर का सच चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नोरा फतेही की फोटो चस्पां है और वीडियो में एक महिला बंजी जंपिंग करती दिख रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बॉलीवुड के लिए बुरी खबर मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही का निधन।

यह भी पढ़ें: कैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं…

नोरा फतेही की मौत वाले वीडियो का फैक्ट चेक

यही नहीं पोस्ट करने वाले ने एक्ट्रेस को टैग किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही का बंजी जंपिंग करते हुए निधन हो गया है। मगर ये सच नहीं है। ये दावा पूरी तरह से फर्जी है।

यह भी पढ़ें: Deva Vs Sky Force Box Office: ‘स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू

वीडियो में भी दिख रहा है कि महिला को कुछ नहीं होता है। सिर्फ लाइक्स पाने के लिए ऐसा किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की टीम या फिर किसी दोस्त-परिवार के सदस्य ने भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

दूसरी तरह नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उनकी स्टोरी और लेटेस्ट पोस्ट भी कल की ही हैं। हालांकि, अभी तक इस पर एक्ट्रेस या फिर उनकी टीम से कोई कमेंट नहीं आया है। 

नोरा फतेही का स्नेक गाना

वहीं बात करें नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की तो उनका लेटेस्ट गाना स्नेक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 2 सप्ताह पहले ही उनका अमेरिकी सिंगर/रैपर जेसन डेरुलो के साथ नया गाना स्नेक रिलीज हुआ था। 'स्नेक' सिर्फ 24 घंटों में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना बन गया है।

इसने दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में टॉप 2 की रैंकिंग हासिल की है। इस गाने को 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। फिलहाल नोरा फतेही का गाना 'स्नेक' यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो के लिस्ट में टॉप 4 पर है। आपने देखा ये गाना, नहीं तो यहां देख लीजिए: