Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez पर किया मानहानि का केस
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar) से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। इस पूरे मामले पर दोनों से ED द्वारा पूछताछ भी की जा रही है। इसी बीच खबर है कि नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का केस कर दिया है। नोरा का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है। एक्ट्रेस का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं। इतना ही नहीं नोरा ने अपनी दलील रखते हुए जैकलीन फर्नांडिस पर भी आरोप लगाए है।