
nora fatehi
अभिनेता वरुण धवन varun dhawan और श्रद्धा कपूर shraddha kapoor स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' street dancer 3d रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नोहा फतेही को लेकर गाना 'गर्मी' फिल्माया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन सबसे चकित करने वाली बात यह है कि फिल्म में अभिनेत्री की हेयरस्टाइल पर 2.5 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
View this post on InstagramExtra AF 😎🔥 #SD3 #StreetDancer3D OUT TODAY ! @marcepedrozo @jerrydsouza6486 @suzan1304
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
नोरा ने कहा, 'जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमें दुबई में पोनीटेल कस्टम के बारे में पता चला। मुझे और मार्सेलो (बाल और मेकअप स्टाईलिस्ट) को एक ऐसा मैन्यूफैक्चरर मिला, जिसने मेरी मांग के अनुरूप पोनीटेल बनाया। हम चाहते थे कि श्रद्धा के साथ फेस-ऑफ दृश्य के शूट के दौरान पोनीटेल लंबी और मोटी हो, जिससे अच्छा प्रभाव पड़े।'रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा की पोनीटेल बनाने के लिए मनुष्य के 500 ग्राम वास्तविक बालों का इस्तेमाल किया गया था।
बता दें कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही लीड रोल में हैं। ट्रेड एनालिस्ट गिरिष जौहर ने बताया कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
Updated on:
25 Jan 2020 08:16 pm
Published on:
25 Jan 2020 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
