12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोरा फतेही ने अपने फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज, स्पेशल पोस्ट में लिखी ये बात

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद सेलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। एक तरफ जहां एक स्टार इससे उभरता है तो वहीं दूसरा इसका शिकार हो जाता है। पिछले एक महीने में हर दूसरे दिन किसी न किसी की खबर सुनने को मिल ही जाती है।

2 min read
Google source verification
Nora Fatehi's parents did not like to her dance

Nora Fatehi's parents did not like to her dance

कुछ दिन पहले ही नोरा फतेही के इंडस्ट्री में कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इस बात की पुष्टि खुद नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी। अब इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पोस्ट किया है। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह आखिरकार कोरोना निगेटिव आ गई हैं। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन स्ट्रेंथ और एनर्जी अभी वापस आना बाकी है।

नोरा फतेही ने अपनी स्टोरी में लिख है, "हेलो दोस्तों, मैं आखिरकार कोरोना निगेटिव आ गई हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं का शुक्रिया। जिन लोगों ने मुझे खूबसूरत मैसेज किए उनका धन्यवाद। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी रही। मैं काम पर जल्द ही वापसी करूंगी, क्योंकि उसके लिए पहले मुझे अपनी स्ट्रेंथ और एनर्जी वापस लानी होगी। इस नए साल में मैं मजबूती के साथ काम करना चाहती हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहिए।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोरा फतेही का सिंगर गुरु रंधावा के साथ एक सॉन्ग रिलीज हुआ था। उनके लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है डांस मेरी रानी। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसी सॉन्ग के प्रमोशन के चलते नोरा फतेही गुरु रंधावा के साथ शोज में प्रमोशन के लिए नजर आ रही थी।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ एक फोटो की वजह से ट्रोल हो गए शाहिद कपूर, कमेंट सेक्शन में हो रही बेज्जती

आखिरी बार उन्हें सोनी पर द कपिल शर्मा शो में देखा गया था उसके कुछ समय पहले ही दोनों 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में नजर आए थे। इस गाने का जमकर प्रमोशन हुआ है और यूट्यूब पर यह हिट हो रहा है ।

इससे हटके भी इंडस्ट्री के कई अन्य सेलेब्स कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। शुरुआत इंडस्ट्री की एक्ट्रेस करीना कपूर खान से हुई थी। वो अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ ही कोविड पॉजिटिव आई थीं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।

यह भी पढ़ेंः जब अपनी फिल्म के डायरेक्टर के साथ इश्क में डूब गई थीं ये एक्ट्रेसेज, हुआ ये हाल

हालांकि नए साल से पहले ही वे और अमृता निगेटिव आ गए थे और उन्होंने फैमिली के साथ ही इसे सेलिब्रेट किया। उसके बाद एक्टर अर्जुन कपूर के भी कोविड के शिकार होने की खबर आई थी।