अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी...
अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी। नोरा वर्ष 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' के रीमेक में जॉन के साथ नजर आएंगी जिसे सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। नोरा ने ट्वीट कर कहा, 'आपके लिए एक शानदार गीत आने वाला है! मैंने जॉन के साथ 1990 दशक के शानदार गीत 'दिलबर' की शूटिंग खत्म की है। मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे लग रहा है कि यह आपको पसंद आएगा।' फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म की टीम की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में जावेरी ने लिखा, 'फिल्म 'सत्यमेव जयते' की शूटिंग का आखिरी दिन। 'दिलबर' गाना, 15 अगस्त।'
'सत्यमेव जयते'में धुआंधार एक्शन और दमदार संवाद होंगे। यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है। फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।
नोरा कहना है कि एक लोकप्रिय गीत के रीमेक पर काम करना तनाव भरा होता है। यह नया गीत 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' का रीमेक होगा। नोरा ने इस गीत की शूटिंग से पहले 10 दिनों तक रिहर्सल किया था।
उन्होंने कहा, 'एक प्रसिद्ध गीत का रीमेक करना हमेशा तनाव भरा होता है क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि आप वास्तव में इसके साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। सुष्मिता सेन गीत में शानदार लगी थीं और मुझे उम्मीद है कि मैं उनके काम के अनुरूप खरी उतर पाऊंगी।' उन्होंने कहा कि यह गीत बहुत ही अद्भुत और अलग है।
जॉन ने एक बयान में कहा, 'जब मैंने 'सत्यमेव जयते' की सशक्त पटकथा सुनी तो मैं जान गया कि हमारे पास व्यवसायिक मसालेदार फिल्म के लिए जरूरी अधिकांश सामग्री मौजूद है।