nora fatehi Video: ‘दिलबर’, ‘ओ साकी-साकी’, ‘कमरिया’ जैसे आइटम नंबर्स से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस डांसर नोरा फतेही ने कल अपना 32वां जन्मदिन मनाया। उन्होने इस मौके पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वो दुबई में हैं।
यहां करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ उन्होंने पार्टी की। बर्थडे केक काटने के बाद नोरा ने अपने ही गाने पर डांस भी किया। नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने ‘सत्यमेव जयते-2’ के फेमस गाने ‘कुसू-कुसू’ (Kusu Kusu) पर अपनी अदाएं दिखाई। इस गाने पर झूमती नोरा फतेही का ये वीडियो अब वायरल है। आप भी देखिए नोरा फतेही का ये नया वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ की फिल्मी लव स्टोरी, इस फोटो ने उठाया था अफेयर से पर्दा, फैंस ने पकड़ा था झूठ