
hera pheri 3
Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी को रिलीज हुए भले ही कई साल हो गए हों, लेकिन आज भी ये लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इस मूवी का दूसरा पार्ट भी आया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के फैंस इसके पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कई बार अपडेट सामने आ चुके हैं। अब जब फैंस इस बात की उम्मीद छोड़ चुके थे तब एक बार फिर फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर सकता है। करीबी सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने हाल ही में मुंबई में एक प्रोमो शूट किया है। ये प्रोमो जल्दी ही जारी किया जाएगा।
इसके साथ तीनों से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जो फैंस के लिए डबल ट्रीट का काम करेगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों में एक साथ नज़र आएंगे।
ये सभी प्रोजेक्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सीक्वल होंगे। हेराफेरी 3 के साथ, ये तिकड़ी आवारा पागल दीवाना और वेलकम के अपकमिंग सीक्वल में साथ नजर आएगी।
यह भी पढ़ें- जल्द टेलीकास्ट होगा कंगना का शो 'लॉक अप 2'
प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि 'अक्षय, सुनील और परेश न केवल हेराफेरी के सीक्वल के लिए तैयार हैं, बल्कि वे आवारा पागल दीवाना और वेलकम के सीक्वल के लिए भी एक साथ आ रहे हैं।'
रिपोर्ट्स की मानें तो हेराफेरी को शामिल करते हुए नया प्रोमो रिलीज़ किया जाएगा , जो तीन बैक-टू-बैक फिल्मों के लिए तीनों का ऑफीशिएल अनाउंसमेंट होगा। ये प्रोमो कुछ दिनों में सामने आ जाएगा। आपको बता दें प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी' को 2000 में डायरेक्ट किया था, इसके बाद 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई थी और फैंस को अब इसकी तीसरी फिल्म का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- एक रील बनाने के लिए एमसी स्टैन वसूलते हैं इतने लाख
Published on:
18 Feb 2023 12:37 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
