18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन बनीं सोफिया हयात ने कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट, देखिए  फोटोज और वीडियो

सोफिया हयात ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिक्स एक्स' को प्रमोट करने के लिए स्विमिंग पुल में बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 28, 2016

Sofia hayat

Sofia hayat

मुंबई। मॉडल से 'नन' बनकर खुदकर गाया मदर बताने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दअसल, सोफिया हयात ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिक्स एक्स' को प्रमोट करने के लिए स्विमिंग पुल में बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। कुछ महीने पहले मॉडल से नन सोफिया हयात हाल ही यू-टर्न लेतेे हुए बेहद बोल्ड अवतार मेें दिखाई दी थी।


सोफिया हयात की अपकमिंग फिल्म 'सिक्स एक्स' अगले महीने 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसलिए विवादास्पद मॉडल सोफिया हयात ने बोल्ड फोटोशूट करवाकर अपनी फिल्म को प्रोमोट कर रही हैं।


सोशल मीडिया पर बदले अवतार को लेकर क्रिटिसाइज की जा रहीं सोफिया हयात ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को जवाब दिया था। उन्होंने लिखा, 'जो भी मुझे बॉडी दिखाने के लिए क्रिटिसाइज कर रहा है उसे बता दूं कि मैंने इस वक्त रामदेव बाबा से ज्यादा कपड़े पहन रखे हैं।'

A sneak peak from today's shoot with @francoismatthys

A photo posted by Gaia Mother Sofia (@sofiahayat) on


बता दें, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने सफेद रंग के बार्थ टॉवर पहनकर फोटो शेयर की। योग आसन में बैठी नजर आ रहीं सोफिया की इस फोटो में उनका क्लीवेज और लोवर-बॉडी पोर्शन साफ दिखाई दे रहा था।

इसी साल मई में किया था नन बनने का एलान
सोफिया ने इसी साल मई में खुलासा किया था कि वे नन बन गई हैं। उन्होंने अपना सिलिकॉन ब्रेस्ट भी रिमूव करवाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वे रातोंरात नन नहीं बनी हैं, बल्कि रिलेशनशिप में प्रताडि़त होने के कारण आखिर में उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बकौल सोफिया, 'जिंदगी में डरे होने के कारण मेरे अंदर ये बदलाव आया।

दो साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी। मैं जिस रिश्ते में थी, वहां बहुत परेशान थी। एक बार तो मैंने खुद को मार डालने की कोशिश की। इसके बाद मुझे लगा कि मैं तो एकदम मर चुकी हूं और फिर से मुझे नई जिंदगी मिली। जब मुझे होश आया तो मुझे लगा कि ये जिंदगी मुझे केवल गॉड ने दी है। अब यह उनका गिफ्ट है।'

ये भी पढ़ें

image