
akshay kumar nupur sanon
बॉलीवुड अभिनेत्री नुपुर सेनन ने लॉक डाउन के दौरान खुश और शांत रहने का तरीका ढूंढ लिया है। वह फ्री समय में कविता लिखना, खेलने सहित दिमाग को शांत रखने के लिए मेडिटेशन का सहारा ले रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है। अभी हर किसी को बेचैनी और चिंता हो रही है और यह मुझे भी हो रही थी, लेकिन मैंने आखिरकार बेकार बैठकर समय बर्बाद करने से अपने आप को रोकने का फैसला किया और छोटी-छोटी बातें जो मुझे खुश और शांत कर देती है उनका सहारा लिया है।
एक्ट्रेस इस पोस्ट के माध्यम से संदेश दे रही है कि आप नकारात्मक चीजों को दूर करें जो मैंने किया है ,अब मैं मेरा समय कविताएं लिखने में देती हूं। साथ ही ध्यान लगाती हूं जिससे मुझे शांति मिलती है। मैं क्यूट डॉगी के साथ खेलती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है। मैंने अपने रोज के जीवन में सकारात्मक चीजें शामिल कर रखी है। जैसे की कविता लिखना, वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूपुर सेनन अपने पालतू कुत्तों के साथ खेल रही है, यहां तक कि नूपुर उन्हें आइसक्रीम भी खिला रही है और ध्यान भी लगा रही है।
View this post on InstagramA post shared by Nupur Sanon (@nupursanon) on
Published on:
07 Jun 2020 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
