
actress nutan birthday special
बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा नूतन ने महज 14 साल की उम्र में फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। आज उनका जन्मदिन है। नूतन ने अपनी उम्दा एक्टिंग से हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाई थी। नूतन की मां शोभना समर्थ भी उन दिनों की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थी। जब उनकी मां फिल्में करने जाया करती तो नूतन उनके साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। यही वजह थी कि वह फिल्मों में दिलचस्पी लेने लगीं थीं। लेकिन उनके लिए यह सफर आसान नहीं था। फिल्मों में काम पाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।
नूतन का कॅरियर
नूतन ने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्होंने फिल्म 'नल दमयंती' से बॅालीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद साल 1950 में प्रदर्शित फिल्म 'हमारी बेटी' में उन्होंने शानदार एक्टिंग की। खास बात यह थी कि इस फिल्म का निर्देशन उनकी मां शोभना समर्थ ने ही किया। इसके बाद नूतन हम लोग, शीशम,नगीना और शवाब जैसी फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद साल 1955 में प्रदर्शित फिल्म 'सीमा' से नूतन का कॅरियर ग्राफ चमका। फिल्म में अपने दमदार अभिनय से नूतन रातोंरात मशहूर हो गईं। उस दौरान नूतन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। इसके बाद तो नूचन की किस्मत ऐसी चमकी की वह रुकी ही नहीं। उन्होंने साल 1958 में प्रदर्शित फिल्म 'सोने की चिडि़या' के हिट होने के बाद एक के बाद एक इस फिल्म इंडस्ट्री को शानदार फिल्में दीं।
बोल्ड फिल्में देकर हुईं आलोचना का शिकार
साल 1958 में आई फिल्म 'दिल्ली का ठग' में नूतन ने स्विमिंग कॉस्टयूम पहनकर उस समय के समाज को चौंका दिया। इतना ही नहीं फिल्म 'बारिश' में नूतन ने काफी बोल्ड सीन्स भी किए जिसकी वजह से उनकी काफी निंदा हुई। लेकिन बाद में विमल राय की फिल्म 'सुजाता' और 'बंदिनी' में नूतन ने इतना खूबसूरत किरदार अदा किया कि लोग उनकी बोल्ड छवि भूल गए।
को-स्टार को जड़ा जोरदार थप्पड़
एक्ट्रेस नूतन एक्टर संजीव कुमार की करीबी दोस्त थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब नूतन ने सरेआम संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। यह उस वक्त की बात है जब नूतन फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं। नूतन उस वक्त शादीशुदा थीं। उनके पति लेफ्टिनेंट रजनीश बहल थे। उनका स्वभाव काफी सख्त था। रजनीश को जरा भी पसंद नहीं था कि नूतन फिल्मों में काम करें लेकिन नूतन की इच्छा के खातिर वह मान गए हालांकि उन्होंने नूतन के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। ऐसे में एक दिन उनके कानों में नूतन और संजीव कुमार के अफेयर से जुड़ी खबरें पड़ीं तो उनका पारा हाई हो गया। इसके बाद दोनों का काफी झगड़ा हुआ।
घर के माहौल से परेशान एक दिन नूतन शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची तो उन्होंने देखा की संजीव मीडिया से घिरे हुए हैं। ऐसे में नूतन को थोड़ी गलतफहमी हो गई। उन्हें लगा कि संजीव कुमार पब्लिसिटी पाने के चक्कर में उनके साथ अपना नाम जोड़कर अफवाह फैला रहे हैं। इसके बाद क्या था नूतन इतना गरमा गईं कि बिना सोचे समझे उन्होंने संजीव कुमार को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
14 साल की उम्र में की एडल्ट फिल्म
नूतन ने 14 साल की उम्र में एक फिल्म की थी 'नगीना'। जिसे सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था। ये फिल्म रोमांस और क्राइम सस्पेंस थ्रिलर थी जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया।
Published on:
04 Jun 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
