फिल्म प्रोड्यूसर खालिद रिजवी ने बताया कि मैं गुरुवार शाम को साढ़े 5 बजे उनके घर गया था। वहां उनका एक इंटरव्यू चल रहा था। इंटरव्यू खत्म होने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि एक प्रोग्राम में जाना है। मुझे साथ चलने को कहा। मेरे मना करने पर बोले- अपनी गाड़ी से छोड़ दूंगा। इसके बाद वे नंदिता के घर गए। यहां वो बेटे ईशान से मिलने आए थे। नंदिता से उनकी काफी बहस हुई। नीचे उतरकर उन्होंने ईशान को फोन किया, लेकिन वो किसी पार्टी में था। फिर वो गाड़ी में ही उसका इंतजार करने लगे। इस बीच उन्होंने ड्रिंक भी लिया।