Unknown Facts about om Shivpuri :
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर ओम शिवपुरी की आज 29वी पुण्यतिथि है। विलेन के रोल में अपनी पहचान बनाने वाले ओम शिवपुरी ने 70 के दशक में कई फिल्मों में रोल अदा किया। ओम शिवपुरी ने नेगेटिव रोल के जरिए भी अपने फैंस के दिल के करीब रहे। जानें ओम शिवपुरी से जुडी कुछ रोचक बातें...
रेडियों की दुनिया से बॉलीवुड में सफर करने वाले ओम शिवपुरी ने कई हिट फिल्में दी। ओम शिवपुरी का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। यहीं से उनके करियर की भी शुरुआत हो गई थी।
- ओम शिवपुरी ने सबसे पहले जयपुर के एक रेडियो स्टेशन में काम किया।
- उसके बाद उन्होंने दिल्ली से आगे की पढ़ाई की। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया।
- ओम शिवपुरी ने 1968 में सुधा शिवपुरी से शादी की।
- सन 1971 में ओम की पहली बॉलीवुड फिल्म 'आसाढ़ का एक दिन' थी।
- दो दशक तक इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले ओम शिवपुरी ने विलेन का किरदार सबसे ज्यादा निभाया।
- ओम शिवपुरी और सुधा ने अपने थिएटर ग्रुप में बनाया जिसका नाम दिशांतर था।
- सुधा शिवपुरी ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम किया।
- सुधा को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'बा' के किरदार से पहचान मिली।
- 52 साल की उम्र में ओम शिवपुरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ। जो उनके फैंस के लिए झटका था।