OMG 2 Collection Day 17: अक्षय की 'OMG 2' की कमाई में तीसरे हफ्ते में भी एक स्थिरता दिख रही है।
OMG 2 Box Office Collection Day 17: इस महीने की 11 अगस्त को रिलीज हुई 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने अपने रिलीज के 17वें दिन, रविवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है। रविवार, 27 अगस्त को फिल्म ने अच्छी वापसी करते हुए साढ़े 3 करोड़ कलेक्शन किया है। sacnilk ने दिनभर के ट्रेंड के आधार पर फिल्म की कमाई की रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 134 करोड़ हो गया है।
'OMG 2' और 'गदर 2' एक ही तारीख में 11 अगस्त को रिलीज हुई थीं। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई की। दूसरी ओर OMG 2 ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और भारत में 100 करोड़ को वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी फायदा मिला है। जिसके चलते फिल्म तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप-5 मूवीज