
Salman Khan's Lucky Co-Star Sneha Ullal
Lockdown के चलते लोग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसमें भी लोगों को ठगी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के साथ धोखाधड़ी हुई है, उन्होंने इस संबंध में बांद्रा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार स्नेहा बांद्रा में अपने कजिन के साथ रहती है, चूंकि लॉकडाउन के कारण वे बाहर नहीं निकल सकती इस कारण उन्होंने भी ऑनलाइन खरीदी की, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया।
Lockdown ke कारण उन्होंने ऑनलाइन सब्जी विक्रेता का पता लगाकर ऑनलाइन ऑर्डर किया इस ऑर्डर पर कैश ऑन डिलीवरी होना था, लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दुकान बंद है, वह गोडाउन से सामान लाकर बेच रहा है, इसके चलते उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया है। इसके बाद इस स्नेहा ने कहा कि जब वह सामान डिलीवरी करने आए तो वह कार्ड स्वाइप मशीन लेकर आए। लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि मशीन खराब है और पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद उस व्यक्ति ने इस उनके कार्ड डिटेल्स लिए, ताकि वह ट्रांजैक्शन कर सके, इसके बाद जब काफी देर तक सामान नहीं आया तो उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने अपना बैंक अकाउंट देखा तो ₹25000 निकल चुके थे । जिसके बाद उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की।
आपको बतादें कि स्नेहा सलमान खान के साथ फिल्म लकी, नो टाइम फॉर लव, से फिल्मी दुनिया में आई थी । हिंदी के अलावा उन्होंने तेलगु, कन्नड़, आदि भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
Published on:
03 Apr 2020 04:01 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
