
padmaavat ranveer singh
बॅालीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह अपने हर किरदार में घुसने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ भी कहे वे अपने रोल में जान डाल देते हैं। फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह पद्मावती के प्यार में पागल खलनाक आशिक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उस किरदार में घुसने के लिए रणवीर ने अपनी जी जान लगा दी। सुनने में आया था की इस रोल के लिए उन्होंने खुद को अपने अपार्टमेंट में हफ्तों तक बंद रखा, ताकि वो अपना दिमाग इस किरदार के लिए तैयार कर सकें।
कहा जा रहा था की इस किरदार के चलते रणवीर अपने असली व्यक्तित्व को पूरी तरह से भूलते जा रहे हैं। वे उस किरदार से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई थी।
दूसरों को हंसाने वाले फन लविंग रणवीर काफी गंभीर रहने लगे थे। जिस वजह से उनके दोस्त काफी परेशान हो गए थे। इस परेशानी के चलते दोस्तों ने उन्हें मनोचिकित्सक को दिखाने की सलाह दी भी दी थी। हालांकि बाद में वे ठीक भी हो गए लेकिन वे आज भी कहते हैं कि इस किरदार को में कभी नहीं भूल पाऊंगा। बता दें फिल्म में शाहिद कपूर , दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वैसे रणवीर सिंह के अलाऊद्दीन खिलजी के रोल की काफी तारीफ हो रही है।
बता दें एक बार रणवीर ने ट्विटर पर अपने धर्म के विरुद्ध जाकर एक बड़ी बात कह डाली थी जिसके बाद बवाल मच गया था। उन्होंने लिखा था - Loosing My Religion। जिसका मतलब है मैं धर्म त्याग रहा हूं। अब रणवीर सिंह हिन्दू धर्म और राजपूत समुदाय से हैं लेकिन इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर उन्होंने राजपूतों का ही नाश किया है। खिलजी के रोल को उन्होंने इतना सीरियसली ले लिया था कि अपने ट्वीट में उनकी ये बात साफ तौर पर समझी जा सकती थी।
उनका ये ट्वीट जमकर वायरल हुआ था। लोगों ने मानों इस ट्वीट पर आग उगलना शुरु कर दिया था। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। उम्मीद करते हैं फिल्म बिना किसी विपदा के बॅाक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करे।
Updated on:
23 Jan 2018 06:27 pm
Published on:
23 Jan 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
