
padmavat release date change
काफी समय से विवादों में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तो पास कर दिया है लेकिन फिल्म पर विरोध अब भी थमा नही है। करणी सेना के साथ-साथ कुछ और संगठनों ने लगातार फिल्म को आसानी से रिलीज ना होने देने की बात कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।दीपिका-रणवीर-शाहिद की तिगड़ी को देखने के लिए दर्शक भी काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अब फिल्म 25 जनवरी से भी एक दिन पहले यानि की 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म पद्मावत की ऑफिशियल ट्विटर साइट ने इस बारे में जानकारी दी है। जानकारी साझा करते हुए फिल्म की टीम ने लिखा है- "क्या आप सबसे पहले ये फिल्म देखना चाहते हैं। तारीख नोट कर लीजिए 24 जनवरी वो भी सिर्फ कुछ खास शो के लिए वो भी 25 जनवरी के ऑफिशियल रिलीज से भी एक दिन पहले।" (Want to be the first one to watch #Padmaavat?
Mark your calendar for select shows on the 24th of January, a day before the official release, in 3D & Imax 3D! #4DaysToPadmaavat)
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मावाती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं।
Updated on:
24 Jan 2018 10:31 am
Published on:
22 Jan 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
