14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबड्डी में जबलपुर विजेता

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के तहत संभाग स्तरीय आयोजन का समापन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Oct 31, 2015

(प्रतीकात्मक फोटो)
जबलपुर ।
मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री युवा अभियान योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रानीताल खेल परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो में जबलपुर सहित नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी के 370 खिलाड़ी अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के फाइनल में कबड्डी में जबलपुर ने छिंदवाड़ा को 11-32 अंकों से पराजित किया। खो-खो में जबलपुर ने मंडला को एक पारी 03 अंकों और वॉलीवाल में जबलपुर ने नरसिंहपुर को सीधे दो सेटों में 25-21 और 25-19 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। कबड्डी में शानू यादव, अलका तिवारी, परमू यादव, सुनीता ताम्रकार, शरद कश्यप, सौरभ रजक, अंशु जायसवाल, प्रिया केशरवानी, दुर्गेश पटेल, दशरथ पटेल, वालीवाल में मदन शर्मा, संदीप गुप्ता, दुर्गेश पटैल, मनीष यादव, रोशनी, अनुज साहू, काजल, खो-खो में संजय यादव, विनोद पोद्दार, चंद्रशेखर स्वामी, ऊषा शैलोकर, गोल्डी केशरवानी, वासुकोरी, पुष्पराज बेन, नैस्सी जैन और एथलेटिक्स में राजेश मनोध्या, शिप्रा मशीह, गेंदालाल पटेल, एचएस ढिल्लो, संजय उपाध्याय व अनुराग चौबे ने प्रमुख भूमिका निभाई।

सुनील यादव का सम्मान

मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में कार्यरत और एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के हॉकी प्रभारी सुनील यादव को हॉकी में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर टेक्निकल वीके तिवारी और जनरेटिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन एवं प्रशासन एके अवस्थी ने शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या के खिलाड़ी व कर्मचारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें

image