6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर

बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी पुराना और गहरा रिश्ता है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिकेटर्स को अपना जीवनसाथी बना चुकी है तो कई बार उनके अफेयर की चर्चाएं सुनाई देती है। ऐसे ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मौजूदा प्रधान मंत्री इमरान खान भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत लाइमलाइट में रहते थे।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 30, 2022

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान अपने वक्त के सबसे लोकप्रिय और स्मार्ट खिलाड़ियों में से एक थे। अपने खेल के दिनों में इमरान खान ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया है, जिनमें रेखा और जीनत अमान का नाम सुर्खीयों में बना था। इमरान खान अपने निजी जिंदगी को लेकर आज भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेटर रहने के दौरान इमरान खान की इमेज 'प्लेयबॉय' की रह चुकी है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा के साथ इमरान खान के अफेयर्स के कई किस्से सुनने को मिलते हैं।

अपनी कप्तानी के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान को साल 1992 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप दिलवाया था। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरी। कहा जाता है कि जब भी वह मैदान पर आते थे तो दुनिया भर की लाखों लड़कियां सिर्फ उन्हें देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती थीं।


रेखा के साथ अफेयर

70 और 80 के दशक में रेखा हिंदी सिनेमा पर राज करती थीं। इसी दौरान इमरान खान के साथ उनके रिश्ते की चर्चा थी। कहा जाता है कि इमरान खान जब कई साल पहले मुंबई आए तो उन्हें और रेखा को कई मौकों पर एक साथ देखा गया। ऐसी अफवाहें थीं कि इमरान खान और रेखा शादी करने वाले थे। 1985 में 'द स्टार' अखबार में छपे एक पुराने आर्टिकल के मुताबिक रेखा की मां ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी। इसके अनुसार रेखा की मां रिश्ते से बेहद खुश थीं और उन्होंने इस बारे में ज्योतिषी से बात भी की थी और कुंडली भी दिखाई थी।


इसके अलावा आर्टिकल में रेखा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इमरान खान का बयान भी छपा है। इसमें इमरान कहते हैं, 'कुछ समय के लिए अभिनेत्री का साथ मुझे पसंद आया। थोड़े समय के लिए उनके साथ मुझे मजा आया और फिर मैं आगे बढ़ गया। मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।'

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के ड्रेस की कीमत में स्कूटी या आई-फ़ोन आ जाएगा। आइये जाने ड्रेस की कीमत


जीनत अमान के साथ अफेयर


तो वहीं इमरान खान की लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रही जीनत अमान का नाम भी शामिल है। उनको लेकर यह अफवाह थी कि वो भी इमरान खान से प्यार करती थीं। पाकिस्तान की टीम ने नवंबर 1979 में भारत का दौरा किया था। उस समय इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन अपनी टीम के लोगों के साथ बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में मनाया था। लेकिन कुछ भारतीय अखबारों ने दावा किया था कि इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन बॉलीवुड दिवा जीनत अमान के साथ मनाया था। हालांकि, न तो जीनत और न ही इमरान ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।


मगर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक किताब लिखी है. इस किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया गया। किताब के मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। हालांकि इमरान का शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं जीनत शादी करके घर बसाना चाहती थी. यही बात दोनों के दूर होने की वजह बनी।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र से करती थी प्यार, मगर बेटे सनी देओल को एक्ट्रेस ने किया किस