
पाकिस्तानी सिंगर को मोदी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, हो सकती है 2 साल की जेल, डर के मारे पीएम से मांग रही मदद
पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा को भारत के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया है। सांप, अजगर और मगरमच्छ के साथ वीडियो पोस्ट करने की वजह से राबी को कानूनी नोटिस भेजा गया है। इस कार्रवाई से तिलमिलाई राबी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मदद मांगी है।
दरअसल, 7 सितम्बर को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह सांप, अजगर और एक मगरमच्छ के साथ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देती नजर आ रही थीं।
इस वीडियो में पीरजादा कहती हैं- एक कश्मीरी लड़की अपने स्नेक्स के साथ बिल्कुल रेडी है, इंडिया तुम्हारे लिए और खासकर मोदी तुम्हारे लिए। तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो। अब नर्क में जाने को तैयार हो जाओ।
इसके बाद रबी गाना गाती है- हम दर्द के मारों से कश्मीर ना छीनो। जालिम जन्नत की तस्वीर ना छीनो। लेकिन इस वीडियो के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वन्य जीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने कानूनी नोटिस भेजकर पूछा है कि राबी पीरजादा ने अपने ब्यूटी सैलून में विदेशी जानवर कैसे पाल रखे हैं। बताया जाता है कि इस मामले में राबी को 2 साल तक की जेल हो सकती है।
नोटिस भेजने के बाद राबी ने इमरान खान को टैग कर लिखा,' आपको वाइल्ड लाइफ वाले लोगों को पुरस्कार देना चाहिए, जो भारत के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि अब भारत को लग रहा है कि मुझे जेल होगी। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक बहादुर कश्मीरी लड़की हूं। मैंने मोदी को खुद धमकी दी थी। अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते हैं तो अपनी सरकार में ऐसे गद्दारों को रोकिए, जो मोदी सरकार की मदद कर रहे हैं।'
Published on:
17 Sept 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
