24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Palak Tiwari का इब्राहिम अली खान से हुआ ब्रेकअप? डेटिंग रूमर्स के बाद अलग होने का ऐसे मिला हिंट

Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं। मगर अब ऐसा हिंट मिल रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

2 min read
Google source verification
palak tiwari and ibrahim breakup

palak tiwari and ibrahim

Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड के गलियारों में किसी के रिलेशन की खबरें छुप पाए, ऐसा कैसे हो सकता है? कुछ समय से चर्चा थी कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया, लेकिन अब इनकी अलग होने की अफवाहें तेज हो गई हैं।

क्या अलग हो गए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान?

दरअसल, कुछ दिनों पहले सैफ के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान का बर्थडे था, लेकिन पलक तिवारी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी। इतना ही नहीं, इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में भी पलक नजर नहीं आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों का ब्रेकअप हो गया?

यह भी पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस Kubbra Sait ने बताया- क्यों और किस दर्द से गुजरते हुए कराया था अबॉर्शन

कभी रिश्ते को नहीं किया था ऑफिशियल

पलक तिवारी और इब्राहिम को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था, जिससे इनके डेटिंग रूमर्स ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया और अपने रिलेशनशिप पर कोई पुष्टि नहीं की।

यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के 72 घंटे बाद विजय वर्मा ने किया पहला पोस्ट, दिया ये बड़ा हिंट

मगर इब्राहिम की बुआ यानी सबा पटौदी को पलक तिवारी जरूर पसंद हैं। इसका पता हाल ही तब लगा जब सबा पटौदी ने पलक तिवारी की तस्वीर पर 'रेड हार्ट' इमोजी बना उनकी तारीफ की। वहीं पलक ने भी उस कमेंट को लाइक किया था।

इस फोटो में पलक तिवारी वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में काफी सुंदर और फिट लग रही थीं। यूजर्स ने भी इसे देख खूब कमेंट किए थे। कुछ लोगों ने रिश्ता पक्का होने की बत तक कह दी थी। पर अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। 

अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है, ये तो सिर्फ पलक और इब्राहिम ही जानते हैं!