
पंखुड़ी
मशहूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का, सूर्यपुत्र कर्ण आदि सीरियल में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया कि एक दिन उन्होंने शार्ट पहना था, उस दौरान किसी ने उन्हें गलत तरीके से टच किया, तो उन्होंने तुरंत जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
पंखुड़ी ने बताया कि मैं बेंगलुरु में अपने दोस्तों के साथ एक इवेंट पर थी और मैंने स्कर्ट पहन रखा था, तभी एक शख्स ने आकर मुझे गलत तरीके से छूने का साहस किया, मैंने उसे उसी समय जोरदार थप्पड़ मारा, अभिनेत्री ने कहा था कि अगर उनके साथ कोई छेड़खानी करता है तो वह चुप नहीं बैठ सकती, अगर मैं अपने अनुभव से कहूं तो भारत के सुरक्षित शहरों में मुंबई एक है, मैं दिल्ली, चंडीगढ़ , नोएडा और बेंगलुरु में रही हूं और अन्य शहरों में भी गई हूं। मैं यह नहीं कहूंगी कि शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित होते हैं, उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में रहती थी तो मेट्रो से कॉलेज जाती थी और ऐसी कई घटनाएं होती थी जो कम उम्र होने के कारण ठीक से समझ नहीं पाती थी। उन्होंने कहा कि शहर रात में लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं होते और बिना किसी डर के रात में बाहर निकलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।
Published on:
26 Apr 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
