
Parineeti Chopra succumbed to oops moment
नई दिल्ली। बीटाउन की सबसे बिंदास ऐक्ट्रेस में से एक परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। काफी कम समय में ही इस एक्ट्रेस अपने अभिनय के दम से फैंस के दिल को असानी से जीत लिया। अभिनय के साथ एक्ट्रेस फैशन सैंस के लिए भी जानी जाती है। लेकिन कभी कभी इनका फैशन ही इनको धोखा दे जाता है और यूजर्स के ट्रोल के शिकार हो जाती है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब उन्होंने बिना ब्रा के बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
साल 2018 में आई फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' (namaste england)में परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर(parineeti chopra arjun kapoor film) के साथ काम किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी (namaste england promotion) फिल्म का जमकर किया था। और एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनी थीं। और ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान (Parineeti Chopra hot dress )जब वो लैवेंडर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंचीं, तो हर किसी की निगाहें उनकी ड्रेस पर जाकर टिक गई।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
यह ड्रेस परिणीति के फिगर पर इतनी फिट थी कि वो खुद को असहज महसूस कर रही थीं। टाइट फिटिंग ड्रेस के कारण यह ड्रेस बस्ट पोर्शन पर oops मोमेंट क्रिएट कर रही थी।
ऐक्ट्रेस की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो हर किसी का ध्यान उनकी बॉडी डीटेल पर चला गया। और ऐसे कपड़ों की वजह से परिणीति को यूजर्स के ट्रोल का शिकार होना पड़ा।
View this post on InstagramA post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
उसके बाद को जैसे यूजर्य के कमेट्स तेजी से आने लगे। कोई उनके कपड़ो के देख काफी नराज हुए तो किसी ने परिणीती को 'फिगर के मुताबिक कपड़े पहनने' की सलाह दी।
Updated on:
30 May 2020 09:14 am
Published on:
30 May 2020 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
