
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में जुट गईं हैं। परिणीति साइना से मिलने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इसके लिए उन्होंने 100 प्रश्नों की सूची भी तैयार की है जो उनके जीवन पर आधारित हैं।
View this post on InstagramSaree, not saree! ♠️ Happy Diwali everyone. Decided to wear a saree this time. Enjoyed it 😊
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें परिणीति हैदराबाद के लिए रवाना हुई हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मेरे पहुंचने से पहले होमवर्क करना जरुरी हैl साइना नेहवाल को टैग करते हुए परिणीति ने लिखा, मैंने 100 प्रश्न तैयार कर लिए हैंl"
View this post on InstagramDoing my homework before I reach @nehwalsaina #100QuestionsReady
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
आपको बता दें कि बायोपिक के लिए साइना का रोल पहले श्रद्धा कपूर को ऑफर किया था। श्रद्धा के अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के चलते इसके लिए इनकार कर दिया था। वहीं बाद में परिणीति को ऑफर दिया जिसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां बोल दिया।
View this post on InstagramGetting there ... shoot begins SOOOON! #SainaNehwalBiopic
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
बता दें, फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। साइना के किरदार को रियलिटी से निभाने के लिए परिणीति ने काफी मेहनत की है उन्होंने बैडमिंटन खेलने से लेकर हर वो काम किया है जो साइना की लाइफ का हिस्सा है। अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही बायोपिक फिल्म 'साइना नेहवाल' अगले साल रिलीज होगी।
View this post on InstagramMe. All day everyday nowadays🏸
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
Published on:
30 Oct 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
