परिणीति चोपड़ा ने पहली बार मीडिया से राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी के खोले राज बोला- ‘मुझे पॉलिटिक्स के…’
Parineeti Chopra: परिणीति ने हाल ही में राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी के सीक्रेट्स पहली बार मीडिया से शेयर किये हैं। एक इंटरव्यू में स्टीडेंट्स से बात करते हुए परिणीति ने कहा, 'मैं आपको एक सफल शादी का राज बताऊंगी। मैं एक अभिनेत्री हूं। वह एक राजनीतिज्ञ हैं। वह बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती इसलिए हमारी शादी बहुत अच्छी चल रही है।' परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लगीं। साथ ही वह जब सफल शादी पर बात कर रही थीं तो उनके चेहरे पर एक बेहद प्यारी मुस्कान थी। मुंबई में लंच डेट पर फोटो खिंचवाने के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं थीं।