
Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। इस बीच पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने भविष्यवाणी बताया कि आखिर परिणीति और राघव की शादीशुदा जिंदगी कैसी रहेगी।
पंडित जी ने किया भविष्यवाणी
पंडित जी ने बताया कि शादी के बाद दोनों का करियर कैसा रहेगा। उन्होंने कहा, परिणीति और राघव दोनों का ही अलग-अलग करियर है। लेकिन उनका रिश्ता इतना मजबूत है कि इसका असर करियर पर नहीं पड़ेगा। बल्कि दोनों का प्यार और रिलेशनशिप उनकी जिंदगी को खुशियों से भर देगा। हालांकि जगन्नाथ गुरूजी ने कहा कि परिणीति को शादी के बाद उनके करियर में चैलेंजिंग रोल्स मिलेंगे। वहीं राघव चड्ढा के लिए राजनीति में कई और जिम्मेदारी बढ़ने वाली हैं।
शादी के गेस्ट?
बता दें कि, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी दिल्ली में हुई जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 23 सितंबर से सभी शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। फिलहाल उदयपुर में कपल का वेडिंग वेन्यू डेकोरेट हो चुका है। अब धीरे-धीरे सभी गेस्ट वहां पहुंच रहे हैं।
बता दें कि, परिणीति और राघव की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। दोनों की शादी में खास मेहमान शामिल होंगे। जिसमें बॉलीवुड से लेकर तमाम बड़े नेता शामिल होगें। एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा सीधा शादी के लिए विदेश से उदयपुर पहुंचेंगी वहीं निक जोनस इस शादी में शामिल नहीं होंगे।
Published on:
22 Sept 2023 05:37 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
