12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pataakha Movie Trailer: दो बहनों में छिड़ा युद्ध, कॉमेडी से है सराबोर

फिल्म 'पटाखा' की कहानी दो लड़कियों (बड़की और छुटकी) पर आधारित है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 15, 2018

Pataakha

Pataakha

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज फिल्म 'रंगून' के बाद नई मूवी 'पटाखा' जल्द ही सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस मूवी के कई पोस्टर्स एक साथ रिलीज किए गए है। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो कॉमेडी और ड्रामा से सराबोर है। वहीं ये यूट्यूब पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। साथ ही फिल्म दो बहनों की कहानी पर आधारित है जो कि राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं।







वीडियो तेजी हो रहा वायरल

फिल्म 'पटाखा' के इस ट्रेलर में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की कॉमेडी देखने को मिलेगी। वहीं इन दोनों बहनों में सुनील युद्ध छिड़वा कर उसका आनंद भी लेते हुए नजर आ रहे हैं। ये ऐसा ट्रेलर है जिसमें दोनों बहनों के एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है इसे अभी तक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर कहते हैं कि वे लंबे समय से विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म बनाना चाहते थे। वे बताते हैं, 'वे एक बड़े ब्रांड हैं और मुझे उनका सिनेमा पसंद है। जब मैंने उनसे स्क्रिप्ट सुनी, मुझे बेहद पसंद आई। यह एकदम अलग जॉनर की फिल्म है।'

PHOTOS: रंभा के घर किलकारी गूंजने को तैयार, अपनी ही गोदभराई में जमकर लगाए ठुमके...

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 'पटाखा' की कहानी दो लड़कियों (बड़की और छुटकी) पर आधारित है। इस मूवी में सुनील के अलावा टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ फेम स्टार राधिका मदान और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा अभिनय करती नजर आएंगी। साथ ही एक्टर विजय राज भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए 28 सितंबर को चुना है क्योंकि वे इसे अपने लिए लकी मानते हैं। फिल्म 'हैदर' और 'तलवार' 2 अक्तूबर को रिलीज हुई थी, और दोनों ही फिल्में हिट रही थीं।

GOLD LIVE MOVIE REVIEW: जानें एक्टिंग से लेकर कहानी तक, कैसी है अक्षय की फिल्म 'गोल्ड'