अगले साल की शुरूआत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने वाली हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। इतना ही नहीं शाहरुख ने भी अपने फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट से जुड़ा एक बड़ा हिंट दिया है।
काफी लंबे समय से बॉलीवड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस काफी लंबे समय से उनकी फिल्मों के रिलीज होने का वेट कर रहे थे। शाहरुख जल्द ही 'पठान' (Pathaan) और 'जवान' (Jawan) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। शाहरुख पूरे 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
हाल में उनकी फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसको देखने के बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर के आने का वेट कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले है। फिल्म में शाहरु के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं किंग खान
इस सवाल का जवाब देते हुए SRK कहते हैं कि 'रा.वन'। शाहरुख की ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिला था। फिल्म में किंग खान ने एक सुपरहीरो का किरदार निभाया था, जो आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर कहते हैं कि 'रा.वन ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत प्रदर्शन किया था'।
यह भी पढ़ें:इन साउथ सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड की हसिनाओं संग किया 'फिल्मी रोमांस'!
हम चाहते हैं सीक्वल बनें
शाहरुख ने कहा कि 'आप लोग दुआ करो की पठान का सीक्वल बन जाए। मुझे उम्मीद है कि सभी इसे पसंद करेंगे। हम सभी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है। और दीपिका, जॉन, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा के लिए, मेरी इच्छा है कि आप प्रार्थना करें कि फिल्म सफल हो ताकि हम जल्दी इसके सीक्वल पर काम शुरू कर सकें'।
यह भी पढ़ें: ट्रेनर ने Akshara Singh से कह दी ऐसी बात की उनको छोड़ना पड़ा जिम