24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की पठान 23वें दिन 1000 करोड़ क्लब में शामिल

Pathaan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच चुकी है। 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है पठान का डंका। शाहरुख खान स्टारर फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होकर एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है।

3 min read
Google source verification
pathaanboxoffice.jpg

Pathaan Box Office Collection Day 23

Pathaan Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। रिलीज के 23वें दिन भी फिल्म का क्रेज लोगों में कम नहीं हुआ है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ने 23वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया। बॉलीवुड बादशाह का चार सालों बाद इतनी ग्रैंड कमबैक होगा यह तो खुद 'शाह रुख खान' (Shah Rukh Khan) ने भी नहीं सोचा होगा। फिल्म पठान हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा रही है। हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी 'पठान’ (Pathaan) ने 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी बढ़ी ही आसानी से पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तभी से पठान बॉक्स ऑफिस पर अपनी कुंडली जमाए हुए बैठी है। पठान ने रिलीज के 22वें दिन 3.40 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 505.85 करोड़ रुपये हो चुका है। जानिए 23वें दिन पठान ने कमाई के कितने झंड़े गाड़े हैं।


निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 23वें दिन 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा 511 करोड़ के आसपास रहा। इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद का डोनट ड्रेस लुक, फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका

500 करोड़ रुपये के आंकड़े को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। फिल्म पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 484.85 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है जबकि तमिल और तेलुगू में फिल्म ने 17.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस तरह फिल्म ने अभी तक 511 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह वह इस आंकड़े को छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।


यह भी पढ़ें : फुल टू मसाला फिल्म है शहजादा, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन के लिए बजी सीटियां

शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल निभाया है। ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की इंस्टॉलमेंट हैं। शाहरुख खान ने दूसरी तरफ जवान की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू कर दी हैं। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और नयनतारा (Nayanthara) भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही शाहरुख की फिल्म डंकी (Dunki) भी साल 2023 में ही रिलीज होगी। बहरहाल, आज रिलीज हुई 'कार्तिक आर्यन' (Kartik Aaryan) और 'कृति सेनन' (Kriti Sanon) की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) और 'मार्वल यूनिवर्स' (Marvel Universe) की 31वीं फिल्म 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया' (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) भी आने वाले समय में पठान को कड़ी टक्कर दे सकती है।


ट्वीट के मुताबिक 16 फरवरी तक फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। #Pathaan #Tamil #Hindi #Telugu शुक्रवार को 15 लाख, शनिवार को 25 लाख, रविवार को 40 लाख, सोमवार को 10 लाख, मंगलवार को 20 लाख, बुधवार को 10 लाख। टोटल 17.60 करोड़। 22 दिनों में 500 करोड़ के कलेक्शन को छूने वाली 'पठान' ने 23वें दिन 3.40 करोड़ का कारोबार किया। जिस रफ्तार से 'पठान' कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह संभावना जताई गई है कि बहुत जल्द 'बाहुबली 2' का कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर लेगी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 510 करोड़ है। शाहरुख खान ने पठान की सक्सेस को देखते हुए फिल्म के रेट भी घटा दिए है। अब आप पठान को केवल 110 रुपए में सिनेमाहॉल में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर पठान की तरह जवान भी होगी सुपर डुपर हिट