8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बंधन में बंधी पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, देखें एक्ट्रेस की शादी के वीडियो व फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने मुंबई में आज विक्की जैन (Vicky Jain) संग सात फेरे ले लिए हैं।

2 min read
Google source verification
ankita-vicky-marriage.jpg

ankita lokhande and vicky jain wedding

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में वो अपने सभी समारोह का पूरी तरह से एंजॉय करते हुए नजर रहे हैं। अब उनकी शादी के बाद की नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अंकिता दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। तो वहीं शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए है। जिनमें एक्ट्रेस फेरे लेते हुए अपने पवित्र रिश्ते की शुरुआत करती नजर आ रही है। फैंस लगातार उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।

टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री अकिंता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध चुकी हैं। सगाई, प्री वेडिंग, बाकि सभी रस्मों के बाद आज यानि 14 दिसंबर को अंकिता लोखंडे की उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की। इसके साथ ही दोनों की जिन्दगी का नया अध्याय शुरू हो चुका है।

अंकिता लोखंडे अपनी शादी में काफी खूबशूरत लग रही हैं। उनके चेहरे पर ग्लो और खुशी साफ झलकती नजर रही हैं। शादी के आउटफिट की बात करें तो अंकिता ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ मैचिंग का चूड़ा, और बाकि ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही है। इस लहंगे के साथ अंकिता ने नेट की गोल्डन चुनरी को कैरी किए हुआ है। इस ब्राइड लुक में जो भी अंकिता को देख रहा है वह बस तारीफ ही किए जा रहा है।

आपको बता दे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी से सामने आया ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में ये कपल जयमाल के बाद की रस्मों को अदा करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान अंकिता को चलने में काफी दिक्कत हो रही है और वजह है उनका भारी-भरकम लहंगा। देखें वीडियो...

इस खास मौके पर विक्की जैन ने भी गोल्डन शेड में खूबसूरत शेरवानी पहनी हुई थी। व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी पर गोल्डन कढ़ाई हो रखी है। इसके साथ मैचिंग पगड़ी भी आकर्षक रही। विक्की जैन अपने वैडिंग आउटफिट पहने काफी जच रह थे। कपल की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से संपन्न हुई है।

11 दिसंबर से ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी। सुबह मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी करने के बाद शाम दोनों का रिसेप्शन होने वाला था। जहां रेड कार्पेट इवेंट भी रखा गया था। लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब रेड कार्पेट इवेंट को कैंसल कर दिया गया है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में सुर्खियों में है। इस दौरान भी अंकिता ने अपने फैंस के दिलों का ख्याल रखते हुए अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। देखें तस्वीरें...

बता दें, अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंकिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है, दोनों को अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए देखा जाता रहा है।