Actor Jeetendra: अभिनेता जीतेन्द्र ने रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में अपना कदम रखा था, और उन्होंने इसके अनुभव को फैंस को बताया है...
Actor Jeetendra: जीतेंद्र अपनी गजब की ऊर्जा और डांस मूव्स के वजह से 'बॉलीवुड के जंपिंग जैक' के रूप में जाने जाते हैं। साथ ही जीतेंद्र का लुक और अपने अभिनय, अनूठी शैली और अक्सर हर फिल्म में पहने जाने वाले सफेद डांसिंग जूतों ने उनके फैंस को दीवाना बनाया है। अभिनेता जीतेन्द्र ने रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में अपना कदम रखा था, और अब 83 साल की उम्र में उनके पास एक thriving इंफ्रास्ट्रक्चर साम्राज्य है। उन्होंने इसके अनुभव को फैंस को साथ साझा किया है।
जीतेन्द्र ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में चर्चा की कि वो "एक सामान्य बिल्डर की तरह नहीं हैं" और इस क्षेत्र में अपने फैसलों को लेकर कुछ अलग दृष्टिकोण अपनाते हैं। जीतेन्द्र ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा, "आमतौर पर बिल्डर प्रॉपर्टी बनाने से पहले उसे बेच देते हैं, लेकिन मुझे यह तरीका पसंद नहीं है। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया कि मैं पहले बिल्डिंग बना लूंगा, फिर उसे बेचूंगा। भले ये सामान्य व्यवसायी के नजरिए से बेवकूफी लगे लेकिन मैं इस चलन पर विश्वास करता हूं।"
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताने के बाद, उन्होंने लोगों को अच्छा और दयालु पाया है, लेकिन रियल एस्टेट इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद वह समझ गए कि यह दुनिया थोड़ी अलग है। "लोग चालाक होते हैं, सयाने होते हैं," बिना चतुराई के यहां कुछ भी नहीं है, शायद मैं इस क्षेत्र में उतना चतुर नहीं हुं। बता दें कि जीतेन्द्र ने आगे बताया कि "यहां जो सफल बिल्डर्स हैं, उन्होंने अच्छा काम किया है और लोग उनकी सराहना करते हैं। लेकिन जो लोग सिर्फ निर्माण पूरा करने के बाद भाग जाते हैं, झूठे वादे करते हैं, वे आमतौर पर सलाखों के पीछे होते हैं।"
हलांकि इस पर जीतेन्द्र का कहना है कि रियल एस्टेट में सफलता सिर्फ और सिर्फ अच्छे काम से मिलती है। यदि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाते हैं और गुणवत्ता से समझौता नहीं करते, तो लोग आपकी सराहना करेंगे।