scriptPeople trolled Pooja Bhatt and Soni Razdan for supporting Mahesh Bhatt | Rhea संग Mahesh Bhatt की चैट लीक मामले में सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं Soni Razdan-Pooja Bhatt, लोग बोलें-'काली करतूतों पर पर्दा ना डालो' | Patrika News

Rhea संग Mahesh Bhatt की चैट लीक मामले में सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं Soni Razdan-Pooja Bhatt, लोग बोलें-'काली करतूतों पर पर्दा ना डालो'

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2020 02:18:56 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

फिल्ममेकर महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) और रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) की चैट सामने आने से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों ( People troll Mahesh Bhatt and Rhea ) का काफी ट्रोल किया गया। यह देखते हुए महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) और पत्नी सोनी राजदान ( Soni Razdan ) उनके बचाव में सामने आईं, लेकिन लोगों ने उन्हें भी खूब ट्रोल कर दिया।

People trolled Pooja Bhatt and Soni Razdan for supporting Mahesh Bhatt
People trolled Pooja Bhatt and Soni Razdan for supporting Mahesh Bhatt

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) खूब सुर्खियों में बने हुए है। बस फर्क इतना है कि वह अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) संग संबंधों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में रिया संग महेश भट्ट की कुछ व्हाट्सऐप चैट ( Rhea Mahesh Bhatt Whatsapp Chat ) सामने आईं थीं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहा है। यह देखते हुए महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ( Soni Razdan ) और उनकी बेटी पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) उनके बचाव में सामने आईं। जिसेक बाद लोगों ने उन्हें भी खूब ट्रोल करना ( People troll Soni and Pooja ) शुरू कर दिया है। खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि पूजा भट्ट ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट ( Pooja Bhatt instagram private account ) कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.