नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2020 02:18:56 pm
Shweta Dhobhal
फिल्ममेकर महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) और रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) की चैट सामने आने से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों ( People troll Mahesh Bhatt and Rhea ) का काफी ट्रोल किया गया। यह देखते हुए महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) और पत्नी सोनी राजदान ( Soni Razdan ) उनके बचाव में सामने आईं, लेकिन लोगों ने उन्हें भी खूब ट्रोल कर दिया।
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) खूब सुर्खियों में बने हुए है। बस फर्क इतना है कि वह अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) संग संबंधों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में रिया संग महेश भट्ट की कुछ व्हाट्सऐप चैट ( Rhea Mahesh Bhatt Whatsapp Chat ) सामने आईं थीं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहा है। यह देखते हुए महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ( Soni Razdan ) और उनकी बेटी पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) उनके बचाव में सामने आईं। जिसेक बाद लोगों ने उन्हें भी खूब ट्रोल करना ( People troll Soni and Pooja ) शुरू कर दिया है। खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि पूजा भट्ट ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट ( Pooja Bhatt instagram private account ) कर दिया है।