scriptPhotographer wanted Salman to forcibly kiss Bhagyashree | फोटोग्राफर चाहता था सलमान जबरन करे भाग्यश्री को किस, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उन्होंने एक्ट्रेस का जीत लिया दिल | Patrika News

फोटोग्राफर चाहता था सलमान जबरन करे भाग्यश्री को किस, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उन्होंने एक्ट्रेस का जीत लिया दिल

Published: Dec 27, 2021 03:08:24 pm

Submitted by:

Archana Keshri

सलमान खान के दिल में महिलाएं एक अलग जगह रखती हैं। कई मौकों पर ये देखने को भी मिला है कि औरतों की इज्जत करना जानते हैं। जैसा की आपको पता है बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही ‘नो किसिंग सीन’ की शर्त रख दी थी और वो आज तक इस शर्त पर कायम भी है।

फोटोग्राफर चाहता था सलमान जबरन करे भाग्यश्री को किस, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उन्होंने एक्ट्रेस का जीत लिया दिल
फोटोग्राफर चाहता था सलमान जबरन करे भाग्यश्री को किस, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उन्होंने एक्ट्रेस का जीत लिया दिल
'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने एक खुलासा किया था जिसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री को जबरदस्ती किस करने के लिए फोटोग्राफर ने दी थी सलमान खान को ये सलाह, लेकिन दबंग खान का जवाब सुनकर खुशी से झूम उठी थी अदाकारा। अब जाकर किया खुलासा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.