
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और इस खास मौके के इंतजार में देशभर का माहौल राममय होता जा रहा है। जुबिन नौटियाल और पावल देव की सुरीली आवाज से सजा राम भजन 'मेरे घर राम आये हैं' आजकल खूब सुना जा रहा है। इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है और इसके बोल लिखे हैं गीतकार मनोज मुंतशिर ने की। इस गीत की लोकप्रियता का जादू ऐसा है कि अब पीएम मोदी पर भी इसकी धुन का जादू हो गया है। प्रधानमंत्री के ऑफिशियल हैंडल से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इस भजन की प्रशंसा की गई है।
पीएम मोदी ने कुछ इस तरह की तारीफ
पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल के गाने की तारीफ कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें पोस्ट के साथ पीएम के हैंडल से भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया ताकि और लोग भी इस तक पहुंच सकें।
2022 में आया था भजन
'मेरे घर राम आये हैं' पिछले साल 2022 में रिलीज किया गया था। लेकिन अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह में जो माहौल है, उसमें इस भजन की पॉपुलैरिटी जमकर बढ़ गई है। यूट्यूब पर इस भजन के वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और अब ये और तेजी से बढ़ रहे हैं।
Published on:
05 Jan 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
