
Police File Complaint Against Sandeep Nahar Wife Kanchan Sharma
नई दिल्ली। 15 फरवरी को एक्टर संदीप नाहर ने सुसाइड ( Sandeep Nahar Suicide ) कर लिया था। आत्महत्या करने से पहले एक्टर ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने सुसाइड करने की वजह बताई थी। संदीप वीडियो में कहते हुए सुनाई दिए गए कि वह लंबे समय से अपनी पत्नी कंचन शर्मा ( Kanchan Sharma ) से काफी परेशान हैं। वीडियो में संदीप कंचन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। अभिनेता की मौत के बाद और यह वीडियो देखने के बाद इस मामले में पुलिस की एंट्री की हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार कंचन शर्मा और उनकी मां पर संदीप नाहर के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। परिवार का कहना है कि कंचन और उनकी मां संदीप पर दबाव डालती थीं। जिसकी वजह से उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में संदीप दो साल से ट्रोमा में रहने की बात भी कहते हुए सुनाई दिए थे।
आपको बात दें संदीप के फेसबुक से उनका सुसाइड नोट गायब हो चुका है। ऐसे में अब पुलिस पहले इसी बात की जांच कर रही है कि फेसबुक से नोट कैसे गायब हुआ है। वहीं पोस्ट के गायब होने की वजह के बारें में बात करते हुए बताया फेसबुक से उनका सुसाइड नोट किसी ने डिलीट नहीं किया है और ना ही किसी ने वीडियो को डिलीट करने के लिए पुलिस को कोई रिक्वेस्ट भेजी थी। पुलिस का कहना है कि संदीप की सुसाइड वीडियो फेसबुक की पॉलिसी की वजह से डिलीट हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले पर जांच शुरू हो चुकी है।
Published on:
18 Feb 2021 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
