9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीकांत को देखते ही ऐश्वर्या राय ने झट से छुए पैर, ‘संस्कार’ देख हर कोई कर रहा है बच्चन बहू की तारीफ

एश्वर्या राय की खूबसूरती का हर कोई कायल है। इनकी सुंदरता के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश तक में हैं, लेकिन खूबसूरती के साथ साथ एक्ट्रेस के संस्कारों की तारीफ भी हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
aishwarya rai touched rajinikanth feet

aishwarya rai touched rajinikanth feet

अदाकारा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि अब वो जल्द ही फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ से कमबैक करने वाली हैं। हाल ही में चेन्नई में फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ के म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च के इवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान कमल हासन और ऐश्वर्या राय सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी वहां मौजूद थी। इसके साथ ही मुख्य अतिथि रूप में अभिनेता रजनीकांत वहां पहुंचे थे। तमाम लोगों की भीड़ के बीच जैसे ही ऐश्वर्या राय ने रजनीकांत को आते देखा तो झट से झुककर उनके पैर छू लिए और सुपरस्टार का आशीर्वाद लिया।

वहीं वीडियो में दिख रहा है कि ऐश्वर्या राय दौड़कर मणि रत्नम को गले लगा लेती हैं। ऐश्वर्या का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे है।

एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- ये है इंडियन कल्चर।

एक ने लिखा- बड़ों के प्रति आदर।

एक ने लिखा- जिस तरह वो अपने गुरु और मेंटोर को देखकर दौड़ी और गले लगाया, वाकई तारीफ के काबिल है। वहीं फिल्म‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan) का दमदार ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और विक्रम अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर को हिंदी भाषा समेत पांच और भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को तमिल में बनाया जा रहा है। ये फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।