5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया की बहन को पीटता था उसका बॅायफ्रेंड, एक दिन तो सर्जरी कराने पहुंची थी अस्पताल ! घबरा गए थे पिता महेश

पर्सनल लाइफ ने आलिया भट्ट ( alia bhatt ) की बहन को बर्बाद कर दिया था। शायद यही वजह थी कि उनके कॅरियर ने भी उस दौरान एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। आइए जानते हैं पूरी कहानी।  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 18, 2023

717vfur8_pooja-bhatt-instagram_625x300_06_december_19.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) ने 17 साल की उम्र में बॅालीवुड में डेब्यू किया। फिल्म 'डैडी' से उन्होंने कॅरियर की शुरुआत की। इसके एक्ट्रेस ने 'दिल है कि मानता नहीं' ( dil hai ki manta nahi ), 'सड़क' ( sadak ), 'सर' ( sir ), नाराज' ( naraaz ), 'चाहत' ( chahat ) और 'बॉर्डर' ( border ) जैसी कई हिट फिल्में दी। प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी ने उनके कदम चूमे, लेकिन पर्सनल लाइफ ने एक्ट्रेस को बर्बाद कर दिया था। शायद यही वजह थी कि उनके कॅरियर ने भी उस दौरान एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। आइए जानते हैं पूजा की पूरी कहानी।

मनीष संग 11 साल बाद हुआ तलाक
पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा (Manish Makhija) से शादी थी की। मनीष पूजा के डायरेक्शन द्वारा बनी गई फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। यह प्यार शूटिंग के दौरान पनपा। लेकिन लेकिन 2014 में यह रिश्ता टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा की शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना रहे थे। ऐसे में पूजा 11 साल तक शादीशुदा लाइफ जीने के बाद मनीष से अलग हो गईं। इसके बाद उनकी जिंदगी में रणवीर शौरी आए।

यह भी पढ़ें:

साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं इस एक्ट्रेस के दीवाने, कहा- वो मुझे आकर्षित करती है, पर पत्नी सुनेगी तो...

रणवीर शौरी ने की थी मारपीट

पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को डेट करने लगीं। पूजा-रणवीर ‘जिस्म’ फिल्म के दौरान एक दूसरे के करीब आए। दोनों लंबे वक्त तक लिवइन में रहे। हालांकि यह बात भट्ट परिवार को मंजूर नहीं थी। रणवीर हद से ज्यादा शराब पीते थे। इस कारण बहुत बार दोनों में झगड़े होते। लेकिन हद पार तब हुई जब रणवीर शौरी अपना आपा खो बैठे और पूजा की पिटाई तक कर दी। इस कारण पूजा को सर्जरी तक करवानी पड़ गई। इसके बाद पूजा ने रणवीर शौरी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें:

एक साथ रिलीज हुई थी ऑइकॅानिक फिल्में 'लगान' और 'गदर',आमिर के छूटे थे पसीने! जानें किसने मारी थी बाजी

पिता महेश भट्ट ने छुड़वाई शराब की लत

रिश्ता खत्म होने का पूजा पर इतना गलत असर पड़ा कि वह खुद भी शराब के लत में डूबती चली गईं। एक पुराने इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें शराब छोड़ने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने बताया था कि उनके पापा महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के सपोर्ट की वजह से उन्हें शराब की लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ था। महेश ने कहा तब पूजा से कहा था,'अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं।'