एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ( pooja hegde ) इन दिनों तकलीफों से गुजर रही हैं। इस गुरुवार को उन्होंने अपने टखने में लिगामेंट टियर को फेस करने के बाद अपनी रिकवरी जर्नी का वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ( pooja hegde ) इन दिनों तकलीफों से गुजर रही हैं। इस गुरुवार को उन्होंने अपने टखने में लिगामेंट टियर को फेस करने के बाद अपनी रिकवरी जर्नी का वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर दुख जाहिर किया।
पूजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दो हफ्ते पहले...मैं अपनी लाइफ में दूसरी बार लर्निंग वॉक कर रही हूं, यह कितना फनी है कि आप अपने दिमाग को एकदम ब्लैंक पाते हैं। यह सब कैसे है,ये एक पूरी प्रोसेस जो मैंने पूरी की है। माइ लाइफ ! #फर्स्टस्टेप्स।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा को वॉकर, नर्स की मदद से छोटे स्टेप्स लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य वीडियो में वह अपनी नर्स की मदद से अपने बिस्तर से उठने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,'गिरो। फिर खड़े हो जाओ। खड़े रहो।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही सलमान खान के साथ आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फरहाद सामजी ( Farhad Samji) द्वारा निर्देशित फिल्म ईद में नजर आएंगी। यह मूवी 2023 के मौके पर थिएटर में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'सर्कस' ( Cirkus) में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज ( Ranveer Singh, Varun Sharma and Jacqueline Fernandez) के साथ नजर आएंगी।