आयुष्मान खुराना के इन रोल्स ने उन्हें बॉलीवुड में दिलाई है एक अलग पहचान
नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2021 12:32:19 pm
जानिए आयुष्मान खुराना की इन फिल्मों के बारे में, जहां हर किरदार को उन्होंने अलग अंदाज से निभाया है


ayushmann khurrana
नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना को अपने एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इन्होनें हर किरदार को बेहद बखूबी से निभाया है। वहीं आयुष्मान एक बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं। इनकी पहली फिल्म की बात करें तो इन्होनें मूवी की शुरुआत विकी डोनर से की थी। आयुष्मान की हर फिल्में ज्यादादतर हिट रहीं हैं। तो चलिए जानते हैं आयुष्मान खुराना के इन रोल्स के बारे में जिन्होनें बॉलीवुड में दिलाई है उन्हें एक अलग पहचान।