
Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्की 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। फिल्म कल्की इंडिया की सबसे ज्यादी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म कल्की ने साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने शाहरुख खान की 'जवान' का रिकॉर्ड 5 दिनों में ही तोड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान साल 2023 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अपनी रिलीज के 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 319.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। 27 जून 2024 को रिलीज हुई फिल्म कल्कि ने रिलीज के 5 दिनों में 343.6 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म कल्कि की धमाकेदार कमाई ने 'जवान' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का 5 दिनों के अन्दर इन्डियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म कल्कि ने से 5 दिनों में 343.6 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज से 5 दिनों के अन्दर 280.75 करोड़ की कमाई कर पाई थी।
Published on:
02 Jul 2024 12:49 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
