31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prakash Raj ने कंगना रनौत का उड़ाया मजाक, कहा- अगर वो एक फिल्म करके सोचती हैं रानी लक्ष्मीबाई हैं तो विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी हैं

कंगना रनौत रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shivsena) के बीच छिड़ा विवाद अब कई सेलेब्स के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हाल ही में एक्टर प्रकाश राज ने कंगना रनौत का अपनी फिल्म रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देने पर उन्होंने एक मीम शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Sep 13, 2020

Prakash Raj shared meme on Kangana Ranaut

Prakash Raj shared meme on Kangana Ranaut

नई दिल्ली | एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के स्टेटमेंट पर मजाकिया मीम (Meme) शेयर किया है। कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। वहीं कंगना का बार-बार अपनी फिल्म रानी लक्ष्मी बाई को लेकर ट्वीट करने पर प्रकाश राज ने चुटकी ली है। प्रकाश राज अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने कंगना पर मजाक करते हुए कहा है कि अगर वो एक फिल्म करके खुद को रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) समझने लगी हैं तो ऐसे तो बाकी एक्टर्स को भी उनके रोल के मुताबिक खुद को वही समझ लेना चाहिए। प्रकाश राज ने एक मीम शेयर किया है जिसमें कंगना पर तंज कसा गया है।

प्रकाश राज ने एक कोलाज शेयर किया है जिसमें कंगना रनौत के अलावा, शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऋतिक रोशन, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी फिल्मों के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है कि अगर एक फिल्म से कंगना को ये लगने लगता है कि वो रानी लक्ष्मीबाई हैं तो फिर दीपिका पादुकोण को पद्मावती, रितिक रोशन को अकबर, शाहरुख खान को अशोक, अजय देवगन को भगत सिंह, आमिर खान को मंगल पांडेय और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को मोदी जी समझना चाहिए।

हालांकि प्रकाश राज के इस ट्वीट के तुरंत बाद कंगना के फैंस एक्टिव हो गए और उन्होंने उनका सपोर्ट करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स प्रकाश राज का समर्थन भी करते दिखाई दिए। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- आदरणीय प्रकाश राज, कंगना ने अपनी संपत्ति खो दी है जिसे उन्होंने बहुत मेहनत से कमाय था। आपके लिए आसान है कि मूवी कैरेक्टर्स को कम्पेयर करना, आपको कैसा लगेगा अगर आपका घर गिरा दिया जाए? तो दूसरे यूजर ने लिखा- सर मैं मानता हूं कि आप रियल मैन हैं। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ। कंगना ने अपना घर खोया है, ऑफिस खोया है। जरा सोचिए कि इस वक्त कितने लोगों ने अपना काम गवां दिया इस महामारी में।

कंगना और शिवसेना (Shivsena) की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कंगना के मुंबई को पीओके से तुलना करने पर संजय राउत ने कहा था कि वो अब इस शहर ना आएं। हालांकि 9 सितंबर को जैसे ही कंगना वाई प्लस सेक्यूरिटी के लौटीं उनका ऑफिस अवैध निर्माण को लेकर गिरा दिया गया था।

Story Loader