17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहे सेलिना जेटली के पिता

प्रेग्नेंट सेलिना जेटली पर टूटा दुखों को पहाड़, अचानक दुबई से इंदौर पहुंची

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 04, 2017

Celina jaitley

Celina jaitley

मुंबई। सेलिना जेटली के पिता वी के जेटली का अचानक निधन हो गया। वह लंबे समय से काफी बीमार थे। सेलिना प्रेग्नेंट हैं और जैसे ही सेलिना को उनके पिता के बारे में ये खबर मिली वह दुबई से इंदौर के लिए रवाना हो गईं। इस हालत में पिता के निधन की खबर से वह बेहद आहत हैं। बता दें कि सेलिना इन दिनों दुबई में परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहीं थी। सेलिना जेटली के पिता ने 2 जुलाई को अंतिम सांस ली। वे आर्मी में थे और पिछले कुछ समय से काफी बीमार भी थे।



सेलिना इस साल अक्टूबर में एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं। 35 साल की सेलिना जेटली पहले ही पांच साल के जुड़वा बेटों विस्टन और वीराज की मां हैं।



सेलिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह और उनके पति पीटर हाग भी यह बात जानकर चौंक गए थे कि वह दोबारा जुड्वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दुबई में अपनी और ईशा देओल की बेबी बंप में फोटो शयर की थी।

ये भी पढ़ें

image