बॉलीवुड

‘काफिर’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया​ और मोहित ने शेयर की बचपन की बातें, स्टेज पर ही इमोशनल हई एक्ट्रेस

कॉन्फ्रेंस में दिया मिर्जा और मोहित रैना ने अपने बचपन से जुड़ी खास बातों का जिक्र किया।

2 min read
Jun 07, 2019
kaafir web series

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा फिल्मों के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। दिया मिर्जा जल्द ही 'जी 5' पर आने वाली सीरीज 'काफिर' में दिखाई देंगी। इस सीरीज में दिया के साथ टीवी और फिल्म एक्टर मोहित रैना भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में 'काफिर' का प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया। इस कॉन्फ्रेंस में दिया मिर्जा और मोहित रैना ने अपने बचपन से जुड़ी खास बातों का जिक्र किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दिया ने बताया कि उनके पिता Frank Handrich और मां Deepa Mirza मुस्लिम थीं। अलग-अलग धर्म के होने की वजह से स्कूल में बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे। स्कूल में बच्चे उनसे पूछते थे कि वह कौन हैं। इसके बाद जब वह स्कूल से घर आती थीं तब वह अपनी मां पूछती से कि वह कौन हैं। इस पर उनकी मां जवाब देती थीं कि धर्म से कुछ नहीं होता। एक अच्छा इंसान बनना बहुत जरूरी।

दिया के अलावा मोहित रैना ने भी ने अपने बचपन की बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि जब बहुत छोटे थे तब कश्मिर उनका एक मुस्लिम दोस्त हुआ करता था। दोनों साथ खाते, खेलते और साथ में उर्दू भी सीखते थे। लेकिन अब वो मेरे साथ नहीं। अगर देश में धर्मों को लेकर बवाल न होता तो शायद आज हम साथ होते।

Published on:
07 Jun 2019 05:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर