नई दिल्ली। विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति व ससुराल की तस्वीरों को लेकर सुर्खियो में बनी रहती हैां। लेकिन इस बार वो कुछ अपनी खास अदाओं से सुर्खियां बटोर रही हैं। अभी हाल ही में प्रियंका किसी पार्टी में पहुंचीं थीं जहां पर जाकर वो ऋतिक रोशन के मशहूर हो चुके गाने ‘घुंघरू टूट गए’ पर डांस करती नजर आईं । इस डांस में उनका साथ वाणी कपूर ने दिया ।
इस दौरान प्रियंका पीले रंग की ड्रेस पहने थीं । वहीं वाणी पिंक ड्रेस में नजर आईं । दोनों ने एक-दूसरे के साथ कदम थिरकाए । दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को फिल्मी कूक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है ।