
priyanka chopra nick jonas
इन दिनों ट्रेंडिंग कपल बने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। दोनों की शादी की रस्में 29 नवंबर शुरू हो जाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 2 दिसंबर को वे जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करेंगे। अभी तक दोनों की तरफ से उनकी शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। पीसी की शादी को लेकर रोज नई अपडेट्स सामने आ रही है। आइए एक नजर डालते हैं प्रियंका-निक की वेडिंग डिटेल्स पर...
ये रही प्रियंका-निक की वेडिंग डिटेल:
बॉम्बे टाइम्स ने कपल की शादी के शेड्यूल का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, '29 नंवबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। वहीं 30 नवंबर को कॉकटेल पार्टी, 1 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी और 2 दिसबंर को निक-प्रियंका शादी के बंधन में बंधेंगे।' मिली जानकारी के अनुसार इस शाही शादी में करीब 1500-2000 मेहमान शरीक होंगे। ये जोड़ा भी दीपवीर की तरह ही दो रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे।
ये स्टार्स शादी में होंगे शामिल:
प्रियंका की शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की बात करें तो शादी में सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर और सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल होंगे। बता दें कि दोनों पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन तरीके से शादी करेंगे। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, 2 दिसंबर को हिंदू शादी के बाद 3 तारीख को दोनों क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे। वेन्यू की बात करें तो इनकी शादी जोधपुर में होने जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं। शादी में शामिल होने के लिए निक भारत आ चुके हैं। वहीं प्रियंका ने भारत में उनका स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'घर पर तुम्हारा स्वागत है बेबी।'
Published on:
24 Nov 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
