24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Chopra ने Citadel को लेकर किया हैरतअंगेज खुलासा

Priyanka Chopra On Citadel: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। जिसे सुनकर आपके होश जरूर उड़ने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Apr 19, 2023

citadel.jpg

Priyanka Chopra On Citadel

Citadel Stunt: 'मैंने खुद किए 80% स्टंट्स..' ऐसा कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का। दरअसल, प्रियंका की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर एक खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज के लिए 80 फीसदी स्टंट खुद किए हैं। जोकि एक्शन से भरपूर थे। प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज सिटाडेल में अपने एक्शन सीन्स को लेकर बात कही है। वैसे आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। वह बहुत जल्द रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी। इसमें प्रियंका ने रिचर्ड मैडन के अपोजिट रोल प्ले किया है। सिटाडेल सिरीज में प्रियंका चोपड़ा खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन्स करते हुए नजर आएंगी। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि सीरीज में ज्यादातर स्टंट उन्होंने खुद किए हैं। आइए जानते है पिग्गी चॉप्स ने अपनी वेब सीरीज को लेकर और क्या खुलासा किया है।

प्रियंका चोपड़ा अपनी वेब सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक्शन फिल्मों के बैकग्राउंड से आती हूं। मैंने बॉलीवुड में भी कई एक्शन फिल्में की हैं। सिटाडेल के लिए स्टंट टीम रुसो ब्रदर्स की है जो अपने काम में माहिर है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अहंकारी नहीं हूं. मैं ऐसा कभी नहीं सोचती हूं कि मैंने इतनी सारी फिल्में की हैं, तो मुझे सब आता है या फिर पता है, लेकिन मुझे सीखना पसंद है। खासकर जब किसी के पास मुझसे ज्यादा अनुभव हो।'

प्रियंका ने आगे ये भी कहा कि, 'इस शो में लगभग 80 फीसदी स्टंट मैंने खुद किए हैं, क्योंकि मुझे अपनी बॉडी और अपने नॉलेज पर भरोसा था, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है और इस शो में मैंने जो एक्शन किया है, वह निश्चित रूप से बहुत अलग है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया।'

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल, 2023 को स्ट्रीम होगी। इसे (citadel priyanka chopra) दुनियाभर में 40 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'जी ले जरा' (jee le zaraa) में दिखेंगी। जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: 'किसी का भाई किसी की जान' ने तोड़ा Bholaa और TJMM का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड