28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका बोलीं-बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियों को सेक्स के लिए किया जाता है मजबूर!

प्रियंका बोलीं-बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियों को सेक्स के लिए किया जाता है मजबूर...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Oct 22, 2017

priyanka chopra

priyanka chopra

हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन के कई अभिनेत्रियों से यौन शोषण के हंगामे के बीच अब बॉलीवुड की सुपरस्टार और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी बॉलीवुड के भीतर यौन शोषण के संकेत दिए हैं। प्रियंका के इस बयान से यह बात साफ हो जाती है कि बॉलीवुड में भी न जाने कितने हार्वे जैसे लोग हैं और जिस तरह से हार्वे के खिलाफ हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी जुबान खोली है, ठीक उसी तरह आने वाले समय में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी यौन शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी।

गौरतलब है कि बॉलीवुड से अपने कॅरियर की शुरुआत कर हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर भी बात की। इसी मामले पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा, यौन शोषण के आरोप में फंसे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन की तरह इस दुनिया में बहुत लोग हैं। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि हॉलीवुड में सिर्फ हार्वे वीनस्टीन ही हैं। ऐसी बहुत सी कहानियां अब सामने आने वाली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'यह सिर्फ सेक्शुएलिटी या सेक्स की बात नहीं है, मुझे लगता है कि यह पावर की बात है’। प्रियंका ने आगे कहा- हमारी इंडस्ट्री में किसी भी वुमन को काम के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा जाता है और अगर वह कम्प्रोमाइज नहीं करती, तो उसे डराया जाता है।

खास बात ये है कि कॉस्टिंग काउच और काम के बदले सेक्स जैसे मुद्दों पर ये पहली खुली बहस नहीं है। पहले भी कई मामले सुर्खियों में आए हैं। बॉलीवुड के कई सेक्स स्कैंडल को लेकर हंगामा मच चुका है। अब देखना यह है कि इस मुद्दे पर प्रियंका के बेबाक बोल के बाद बॉलीवुड के और कितने राज सामने आते हैं। बता दें कि प्रियंका की तरह बॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियां यौन शोषण को लेकर मुखर हुई हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही बॉलीवुड के ऐसे चेहरे उजागर होंगे, जो महिलाओं को कॉम्प्रोमाइज के लि मजबूर करते हैं।